उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के टिफिन बैठक में सत्तू और आलू पराठे के साथ पकौड़ी लेकर पहुंचे भाजपाई - PM Modi visit Varanasi

वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ टिफिन बैठक करेंगे. जिसके लिए सभी कार्यकर्ता टिफिन लेकर बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंच चुके हैं. जो अपने टिफिन में तरह-तरह के व्यंजन लेकर पहुंचे हैं.

टिफिन बैठक में कोई लेकर पहुंचा है सत्तू पराठा तो कोई आलू पराठे संग पकौड़ी
टिफिन बैठक में कोई लेकर पहुंचा है सत्तू पराठा तो कोई आलू पराठे संग पकौड़ी

By

Published : Jul 7, 2023, 10:28 PM IST

टिफिन बैठक में कोई लेकर पहुंचा है सत्तू पराठा तो कोई आलू पराठे संग पकौड़ी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. रात्रि विश्राम से पहले प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक भी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

टिफिन बैठक में लगभग 120 बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. पीएम मोदी के वाराणसी आने के साथ ही इस बैठक में शामिल होने वाले पार्षद और अन्य लोग भी अब गेस्ट हाउस पहुंचने लगे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी भी अपना टिफिन लेकर बैठक में आएंगे. वहीं, टिफिन लेकर आए पार्षदों में किसी के टिफिन में काजू बादाम है, तो कोई आलू के पराठे के साथ चटनी और कोई सत्तू का पराठा लेकर पहुंचा है. किसी ने कहा आलू के पराठे चटनी और मौसम को देखते हुए पकौड़ी भी लेकर आए हैं. वहींं, सत्तू पराठे के साथ आलू बैगन का भरता और कुछ पकौड़ी के साथ ड्राई फ्रूट भी लेकर पहुंचे हैं.

पीएम मोदी संगठन को मजबूत करने को लेकर हमेशा से ही कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही आत्मीय तरीके से मुलाकात करते हैं. आज बनारस के लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे. बीजेपी की टिफिन बैठक का मकसद कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए तैयार करना है. लगातार पदाधिकारियों के अलावा बीजेपी के कद्दावर नेता कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर रहे हैं. पिछले दिनों सीएम योगी ने भी टिफिन बैठक में हिस्सा लेकर वाराणसी में कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा था.

यह भी पढ़ें: PM Modi Visit : थोड़ी देर में काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details