उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के इस अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में होता है काम - मंडलीय अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक करने के लिए प्रदेश सरकार लाख दावे कर रही है. इन दावों की जमीनी हकीकत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उस समय देखने को मिली, जब सीएम योगी कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सीएम जिला अस्पताल में निरीक्षण कर रहे थे और मंडलीय अस्पताल के एक्सरे वार्ड के बाहर लाइट न रहने के कारण पूरा काम मोबाइल की रोशनी में किया जा रहा था.

etv bharat
वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में होता है काम.

By

Published : Mar 14, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 10:13 PM IST

वाराणसी: मंडलीय अस्पताल के एक्सरे वार्ड में शनिवार को अचानक से लाइट कट गई. लाइट लगभग 15 मिनट तक गायब थी. चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान जनरेटर भी नहीं चला और एक्सरे-अल्ट्रासांउड सब ठप था. इतना ही नहीं, यहां पहुंचे मरीजों को अपना पर्चा दिखाने और नंबर लगवाने के लिए मोबाइल लाइट का इस्तेमाल करना पड़ रहा था.

सीएमएस ने दी सफाई.

काफी देर तक ऐसे ही हालात रहे. पड़ताल करने पर पता चला कि जनरेटर ऑन करने वाला ही गायब था और एक्सरे रूम में लगे ऑपरेटिंग सिस्टम का बैकअप यूपीएस भी खराब था. वहीं इस बारे में मंडलीय अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएन श्रीवास्तव का कहना है कि लाइट जाने के कुछ देर बाद ही जनरेटर ऑन होता है. किसी कारण से देरी हुई होगी.

हालांकि उन्होंने मोबाइल की रोशनी में अस्पताल में काम किये जाने से इनकार किया, लेकिन सच्चाई ईटीवी भारत के कैमरे में साफ कैद है, जो यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. यह घटना ऐसे समय में हुई जब सीएम योगी जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:वाराणसी के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे योगी

Last Updated : Mar 14, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details