उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना जांच के बाद ही महिलाएं कर सकेंगी सूर्य सरोवर पर छठ पूजा - chath pooja varanasi

छठ पूजा को लेकर बनारस रेल इंजन के सूर्य सरोवर पर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार कोविड को देखते हुए बरेका प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर के खास इंतजाम किया है. जिसके तहत महिलाओं को पूजा से पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा.

सूर्य सरोवर पर महिलाएं करेंगी छठ पूजा
सूर्य सरोवर पर महिलाएं करेंगी छठ पूजा

By

Published : Nov 18, 2020, 1:19 PM IST

वाराणसी : छठ पूजा को लेकर बनारस रेल इंजन के सूर्य सरोवर पर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यहां प्रतिवर्ष छठ पूजा को लेकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार कोविड को देखते हुए बरेका प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर के खास इंतजाम किया है. जिसके तहत महिलाओं को पूजा से पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा. जहां रिपोर्ट आने के बाद ही सूर्य सरोवर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

सूर्य सरोवर पर महिलाएं करेंगी छठ पूजा
टेस्ट के बाद ही पूजन की मिलेगी अनुमति

छठ पूजा समिति के महामंत्री अजय राय ने बताया कि पूजा करने वाली हर महिलाओं को अपनी कोरोना की जांच करानी होगी. जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सरोवर में पूजन का पास जारी होगा. उन्होंने बताया कि कोविड के कारण समिति ने एक व्रती महिला के साथ दो अन्य व्यक्तियों को पूजन में शामिल होने की अनुमति दी है. जिससे कि भीड़भाड़ ना हो.

छठ पूजा को लेकर तैयारियां तेज
बुजुर्गों को पूजा में शामिल न होने की अपील

बुजुर्गों को कोरोना का खतरा अधिक रहता है यही वजह है कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें परिसर में ना आने की अपील की गई है. महामंत्री अजय राय ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार बुजुर्ग लोगों से यही अपील की जा रही है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं. वह अपने घरों से पूजन अर्चन करें.

नहाए खाए से शुरू होगी छठ पूजा

विदित हो कि नहाए खाए के साथ शुरू हुई छठ पूजा का सायं कालीन अर्ध्य 20 नवंबर को और उदयांचलगामी सूर्य को 21 नवंबर को अर्घ देकर के इस पर्व का समापन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details