वाराणसी : छठ पूजा को लेकर बनारस रेल इंजन के सूर्य सरोवर पर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यहां प्रतिवर्ष छठ पूजा को लेकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार कोविड को देखते हुए बरेका प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर के खास इंतजाम किया है. जिसके तहत महिलाओं को पूजा से पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य होगा. जहां रिपोर्ट आने के बाद ही सूर्य सरोवर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
छठ पूजा समिति के महामंत्री अजय राय ने बताया कि पूजा करने वाली हर महिलाओं को अपनी कोरोना की जांच करानी होगी. जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सरोवर में पूजन का पास जारी होगा. उन्होंने बताया कि कोविड के कारण समिति ने एक व्रती महिला के साथ दो अन्य व्यक्तियों को पूजन में शामिल होने की अनुमति दी है. जिससे कि भीड़भाड़ ना हो.