वाराणसी:पूरे देश में स्वातंत्रता दिवस के साथ लोग रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं धर्म की नगरी काशी में रक्षाबंधन की धूम सुबह से ही देखने को मिल रही है. जिले में शाम होते ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने क्रांति फाउंडेशन के बैनर तले जिले के विभिन्न पार्कों में जाकर वृक्षों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया.
पढ़ें-UPDATE: देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है 73वां स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन
महिलाओं ने वृक्षों को बांधी राखी-
सुरक्षा फाउंडेशन की महिलाओं ने रक्षाबंधन के महापर्व पर पेड़ों को राखी बांधी. महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से तिलक करके उनकी आरती उतारी और पेड़ की लंबी उम्र की कामना की. महिलाओं का कहना है कि जिस तरह यह पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, उसी तरह हम इन्हें संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया है.