उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने पेड़-पौधों को बनाया भाई, राखी बांधकर लिया रक्षा करने का संकल्प - रक्षाबंधन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में क्रांति फाउंडेशन की महिलाओं ने वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया. महिलाओं ने पूरे विधि-विधान के साथ पेड़ों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और पेड़ों के लंबी उम्र की कामना की.

महिलाओं ने वृक्षों को बांधीं राखी.

By

Published : Aug 16, 2019, 10:47 AM IST

वाराणसी:पूरे देश में स्वातंत्रता दिवस के साथ लोग रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं धर्म की नगरी काशी में रक्षाबंधन की धूम सुबह से ही देखने को मिल रही है. जिले में शाम होते ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने क्रांति फाउंडेशन के बैनर तले जिले के विभिन्न पार्कों में जाकर वृक्षों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया.

सुरक्षा फाउंडेशन की महिलाओं ने वृक्षोंं को बांधी राखी.

पढ़ें-UPDATE: देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है 73वां स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन

महिलाओं ने वृक्षों को बांधी राखी-
सुरक्षा फाउंडेशन की महिलाओं ने रक्षाबंधन के महापर्व पर पेड़ों को राखी बांधी. महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से तिलक करके उनकी आरती उतारी और पेड़ की लंबी उम्र की कामना की. महिलाओं का कहना है कि जिस तरह यह पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, उसी तरह हम इन्हें संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया है.

पढ़ें-फर्रुखाबाद: रक्षासूत्र बांधकर बहनों ने लिया सुरक्षा का वचन

जिस तरह हम लोग अपने भाइयों को राखी बांधकर उनसे सुरक्षा लेने का संकल्प लेते हैं, उसी तरह ये पेड़-पौधे भी हमारे परिवार का एक अंग हैं. आज रक्षाबंधन पर इनको राखी बांधकर हम लोग ने इनकी लंबी उम्र की कामना की है.
-शीला पटेल, क्रांति फाउंडेशन की सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details