उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pm Modi के स्वागत में वाराणसी में महिलाओं ने गाए गीत और भजन, ढोलक की थाप पर किया डांस - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बनारस में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. स्वागत में ढोलक और हारमोनियम के साथ भजन संध्या का आयोजन किया औऱ जमकर गीत गाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 10:33 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनारस तैयार हो चुका है. उत्साह अपने चरम पर दिखाई दे रहा है. आम बनारसियों से लेकर बीजेपी नेताओ में भी उत्साह है. ऐसे में बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ढोलक और हारमोनियम के साथ भजन संध्या का आयोजन किया औऱ जमकर गीत गाया.

सबसे पहले लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में दर्जनों की संख्या में महिला नेता एकत्रित हुईं, जहां उन्होंने अलग अलग भजन पीएम मोदी के स्वागत में गाए, जिसमें जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे 24 में फिर से हम भगवा लहराएंगे के साथ ही स्वागत है मोदी जी स्वागत है गीत गाया गया. इस दौरान देवी भजन के साथ पीएम मोदी को आशीष भी दिया.

महिलाओं ने कहा कि, यह हमारे लिए बेहद हर्षोल्लास का मौका है. जब काशी में हमारे सरकार आ रहे हैं और नवरात्र का मौका है तो हम यहां पर देवी गीत गाकर मां से उनके लिए आशीष मांग रहे हैं. उसके साथ ही उनके स्वागत में गीत गाकर के काशी में उनका स्वागत कर रहे हैं. स्वागत के साथ हमारी यह कामना है कि 24 में फिर से मोदी जी आए और भगवा लहराए साथ ही फिर से हमारी काशी ऐसे ही जगमगा उठे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं. यहां उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड टीबी समिट में भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढे़ंः गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने मंदिर ले जाने से किया मना तो पत्नी ने बेटी के साथ दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details