वाराणसी : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर डॉक्टर चंद्रमा सिंह शिक्षा समिति के नेतृत्व में गुरुवार को चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में सात दिवसीय महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कार्यवाहक थाना प्रभारी व एंटी रोमियो टीम के प्रभारी विनोद वर्मा व महिला आरक्षी प्रियंका रही.
सात दिवसीय महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न - चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय
वाराणसी जिले के कपसेठी क्षेत्र के सकलपुर पुराशिव स्थित डॉक्टर चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम के जरिए छात्राओं को जागरूक किया गया.
सेवापुरी में महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह व संचालन अवधेश मौर्य ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश सिंह, शिव शंकर शर्मा, विमल पांडे, डॉक्टर दुष्यंत सिंह, डॉक्टर सुमन दुबे और ज्योति मौर्य आदि ने अपने विचार व्यक्त किए.