वाराणसी: काशी वह अद्भुत शहर है जहां पर आने के बाद हर कोई भक्ति भाव में लीन हो जाता है. जब मौका माता अन्नपूर्णा की भव्य प्रतिमा की स्थापना का हो जो कनाडा से काफी लंबे वक्त के बाद काशी पहुंची तो निश्चित तौर पर पूरी काशी को उत्साह के रंग में डूबने से कोई रोक भी नहीं सकता था.
अन्नपूर्णा माता की प्रतिमा संग अयोध्या से काशी पहुंची महिलाएं, उत्सव के रंग में रंगी भोलेनाथ की नगरी - up news
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में आज माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया. भारत आने के बाद दिल्ली में हुए भव्य आयोजन के तहत 11 नवंबर को इस प्रतिमा को वाराणसी के लिए रवाना किया गया. 18 जिलों से होती हुई या प्रतिमा वाराणसी पहुंची जहां पर कल रात में इसका स्वागत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. प्राण प्रतिष्ठापना को लेकर भोलेनाथ की नगरी उत्सव के रंग में रंगी हुई थी. मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा के साथ अयोध्या से कुछ महिलाएं भी गीत गाती नृत्य करती काशी पहुंची.
इसी उत्साह और उत्सव के रंग में आज काशी पूरी तरह से रंगी और बसी नजर आई. सबसे बड़ी बात यह है कि काशी में दूर-दूर से आए भक्तों एक तरफ जहां भक्त माता अन्नपूर्णा की इस प्रतिमा का दर्शन करके अपने आप को भाग्यशाली मान रहे थे, तो कुछ भक्त ऐसे भी थे जो माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा आने के बाद इस के स्वागत में गीत भी जा रहे थे.
संगीता के साथ शामिल समूह की बहुत सी महिलाएं माता अन्नपूर्णा के स्वागत में गीत गा रही हैं. उनका स्वागत करना ही है और अपने आपको भाग्यशाली मांग रही है जो राम की नगरी जय भोलेनाथ की नगरी में आकर पूरे विश्व का भरण पोषण करने वाली अन्नपूर्णा माता की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन और उसका साथ मिला.