वाराणसी: जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मंदिर के समीप अशोक नगर तिराहे पर जनक नगर कॉलोनी की जर्जर सड़क और खुले नाली को ढकने को लेकर महिलाओं ने शनिवार को पहड़िया-पंचकोशी मार्ग पर बांस बल्ली रखकर चक्का जाम कर दिया.
इस दौरान महिलाएं मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर बैठ गईं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जनक नगर कॉलोनी में खुले नाले में रोजाना कोई न कोई गिर कर घायल हो जाता है. वहीं खराब सड़क पर नगर निगम डमरु बिछाने का कार्य कर रहा है. लेकिन, सड़क की शुरुआत में ही सुभासपा कार्यकर्ता रमेश राजभर ने गोमती रख कब्जा कर रखा है और सड़क भी नहीं बनने दे रहा. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से की गई.
सड़क निर्माण और खुले नाले को ढकने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन - Janak Nagar Colony
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में जनक नगर कॉलोनी की जर्जर सड़क और खुले नाली को ढकने को लेकर महिलाओं ने शनिवार को पहड़िया-पंचकोशी मार्ग पर बांस बल्ली रखकर चक्का जाम किया.
महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सूचना पर पहुंचे आशापुर चौकी इंचार्ज राजीव सिंह ने महिलाओं को समझा बुझाकर कर धरना प्रदर्शन खत्म कराया. महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या से उन्हें जल्द निजात नहीं मिलती है तो राष्ट्रपति के दौरे के बाद पुनः चक्का जाम करेंगी. इस दौरान वंदना सिंह, मीरा देवी, राजदुलारी, रेखा राय, आरती, कमला देवी सहित 20 से 25 की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.