वाराणसी: जिले के मैदागिन क्षेत्र के कंपनी बाग में महिलाएं गैस सिलेंडर में मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि जिस तरीके से वर्तमान सरकार गैस के दामों में वृद्धि कर रही है, कहीं न कहीं यह एक आम लोगों की जेबो पर खासा असर डाल रहा है.
वाराणसी: सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन - वाराणसी समाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ें दामों को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. महिलाएं केंद्र सरकार से यह मांग कर रही है कि जल्द से जल्द इतनी बड़ी जो मूल्य वृद्धि की गई है उसे तुरंत वापस लिया जाए, नहीं तो इसका असर घरेलू जन-जीवन पर वृहद रूप से पड़ेगा.
सिलेंडर के दामों को लेकर धरना प्रदर्शन
महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इन बढ़ते दामों का विरोध कर रहे हैं. पुरुषों का कहना है कि ₹144.50 पैसा गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई है, जो सीधा असर सब की जेबों पर डाल सकता है.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: दिल्ली के गार्गी कॉलेज की घटना को लेकर BHU की छात्राओं ने दिया धरना