वाराणसी:रोहनिया थाना के ग्रामसभा करसड़ा में सरकारी शराब की दुकान खोलने से आक्रोशित हुईं महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं का मानना है कि शराब की दुकान खुलने से अगल-बगल की बस्तियों और विद्यालयों में आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वाराणसी: शराब की दुकान का महिलाओं ने किया विरोध - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के वाराणसी में आक्रोशित महिलाएं शराब की दुकान को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से बस्तियों और विद्यालयों में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी.
जब कोई व्यक्ति शराब पीकर आता है और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू करता है तो लोगों में आक्रोश दिखाई देता है. महिलाओं ने बताया कि घटना विगत एक दिन पूर्व की है. जब एक शख्स शराब के नशे में गालियां देते हुए जा रहा था, वहीं पास में खड़ी एक महिला ने जब उसका विरोध करना चाहा तो शख्स ने सरेराह महिला की कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
इस पूरे मामले से आक्रोशित महिलाएं और अन्य लोग उस दुकान का विरोध करने लगे. पीड़ित महिला ने बताया कि दुकानदार दबंग किस्म का है. जब भी कोई शख्स दुकानदार का विरोध करता है तो वह बदमाश भेजकर उस व्यक्ति को जान से मारने का धमकी दिलवाता है. एसएसपी अमित पाठक से करीब 12 महिलाएं और अन्य लोगों ने शराब की दुकान को कहीं और स्थानांतरण करने की बात कही.