उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में महिलाएं ने हाथों में लालटेन लेकर अपना विरोध जाहिर किया. महिलाओं का कहना है कि सरकार बिना बताए सारे फैसले लेती है.

बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं .

By

Published : Sep 4, 2019, 1:13 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली की दरों में वृद्धि का विरोध महिलाओं ने हाथों में लालटेन और डिबरी पकड़कर किया. महिलाओं का कहना था कि जिस तरह से सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाई हैं. उसके बाद अब एक बार फिर से लालटेन युग की ओर वापस जाना पड़ेगा.

बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं
मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन-प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मिसिर पोखरा इलाके में महिलाओं ने हाथों में लालटेन और डिग्री लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. 'लौट चलो लालटेन की ओर' का स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़कर महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. महिलाओं के साथ अन्य स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस तरह से सरकार एक के बाद एक महंगाई की मार पब्लिक को दे रही है, वह हर किसी का बजट बिगाड़ रहा है.

इस वजह से अब लोगों के लिए बिजली का बिल भरना भी मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हम लोग लालटेन का इस्तेमाल कर उस युग में वापस लौट आएंगे जो युग सदियों पहले हुआ करता था. बता दें कि प्रदेश सरकार ने कल ही बिजली दरों में 10 से 12% की बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जिसका विरोध प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: -सीएम योगी ने राज्य के नए पुलिस मुख्यालय का किया औपचारिक लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details