वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली की दरों में वृद्धि का विरोध महिलाओं ने हाथों में लालटेन और डिबरी पकड़कर किया. महिलाओं का कहना था कि जिस तरह से सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाई हैं. उसके बाद अब एक बार फिर से लालटेन युग की ओर वापस जाना पड़ेगा.
वाराणसी: बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में महिलाएं ने हाथों में लालटेन लेकर अपना विरोध जाहिर किया. महिलाओं का कहना है कि सरकार बिना बताए सारे फैसले लेती है.
बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं .
इस वजह से अब लोगों के लिए बिजली का बिल भरना भी मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हम लोग लालटेन का इस्तेमाल कर उस युग में वापस लौट आएंगे जो युग सदियों पहले हुआ करता था. बता दें कि प्रदेश सरकार ने कल ही बिजली दरों में 10 से 12% की बढ़ोतरी का फैसला लिया है, जिसका विरोध प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: -सीएम योगी ने राज्य के नए पुलिस मुख्यालय का किया औपचारिक लोकार्पण