वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनियाबाग में उस समय हलचल बढ़ गई, जब कुछ मुस्लिम महिलाएं पहुंचकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी भनक प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंच कर तुरंत ही महिलाओं को हटाया. इस दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले दिनों वाराणसी में हुए विरोध की आड़ में जिस प्रकार प्रदर्शनों का दौर जारी रहा. इसी क्रम में वाराणसी के बेनियाबाग स्थित उस समय प्रशासन में हलचल मच गई, जब कुछ मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठ गईं. मौके पर पहुंची प्रशासन ने तुरंत महिलाओं को धरना स्थल से हटाया गया. यही नहीं धरना स्थल से हटाए जाने के बाद गतिरोध बढ़ गया, जिसमें पत्थरबाजी भी की गई. मौके पर पहुंची प्रशासन ने पूरे बेनियाबाग को छावनी में तब्दील कर दिया है.