उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सीएए और एनआरसी के खिलाफ बेनियाबाग में महिलाओं का प्रदर्शन, प्रशासन ने हटाया - वाराणसी में महिलाओं का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बेनियाबाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं धरना देने पहुंची थी. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने धरना दे रही महिलाओं को वहां से हटा दिया, जबकि कई लोगों को हिरासत में लिया है.

etv bharat
प्रदर्शन पर प्रशासन की सख्ती.

By

Published : Jan 23, 2020, 5:09 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनियाबाग में उस समय हलचल बढ़ गई, जब कुछ मुस्लिम महिलाएं पहुंचकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी भनक प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंच कर तुरंत ही महिलाओं को हटाया. इस दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

बेनियाबाग में धरना देने पहुंची थीं महिलाएं.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले दिनों वाराणसी में हुए विरोध की आड़ में जिस प्रकार प्रदर्शनों का दौर जारी रहा. इसी क्रम में वाराणसी के बेनियाबाग स्थित उस समय प्रशासन में हलचल मच गई, जब कुछ मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठ गईं. मौके पर पहुंची प्रशासन ने तुरंत महिलाओं को धरना स्थल से हटाया गया. यही नहीं धरना स्थल से हटाए जाने के बाद गतिरोध बढ़ गया, जिसमें पत्थरबाजी भी की गई. मौके पर पहुंची प्रशासन ने पूरे बेनियाबाग को छावनी में तब्दील कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ओवैसी को मोहसिन रजा की सलाह, सीएए से है परेशानी तो चले जाएं 'पाकिस्तान'

प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए करीब 6 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं जिला अधिकारी का कहना है कि बिना जानकारी दिए यह कार्यक्रम कराया जा रहा था, जो किसी भी प्रकार उचित नहीं है. इस पर जितने लोग की निशानदेही पाई जाएगी, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details