वाराणसीः महिला सुरक्षा को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में लव जिहाद को लेकर भी सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं. जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए बयान के बाद लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून बनाने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा जो भी लोग इस प्रकार के कार्यों को अंजाम देते हैं. उनकी राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी. सीएम योगी द्वारा दिए गए, इस बयान के बाद महिलाओं का क्या कहना है. उनमें कितनी उम्मीद जगी है. इसी को लेकर की ईटीवी भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं से बातचीत की और उनका विचार जाना.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी दीक्षा ने बताया कि कानून तो अच्छा बनाने का फैसला अच्छा है पर यह उम्मीद करते हैं कि धरातल पर भी यह कानून काम करें. क्योंकि महिला सुरक्षा को लेकर के तमाम नियम बनाए जाते हैं, लेकिन यदि वास्तविकता में देखें तो महिलाओं को इसका लाभ नहीं पहुंच पाता.