वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही पूर्वांचल साधने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. पीएम के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी की तमाम विधानसभा क्षेत्रों से बूथ कार्यकर्ता पहुंचे रहे हैं. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी अद्भुत सिंगार कर पीएम के महासम्मेलन में शामिल होने पहुंची. इन महिलाओं ने बकायदा कमल के फूल की साड़ी पहनी हुई थी, जो बिल्कुल अनोखी लग रही थी.
पीएम मोदी की सभा में अद्भुत श्रृंगार के साथ पहुंची महिलाओं ने कही ये बड़ी बात... - बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही पूर्वांचल साधने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. पीएम के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी की तमाम विधानसभा क्षेत्रों से बूथ कार्यकर्ता पहुंचे रहे हैं. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी अद्भुत सिंगार कर पीएम के महासम्मेलन में शामिल होने पहुंची.
varanasi varanasi latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 पीएम मोदी की सभा अद्भुत श्रृंगार के साथ पहुंची महिलाएं Women of Varanasi PM Modi meeting arrived in PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन पीएम के महासम्मेलन में शामिल
ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि आज हमने अपना श्रृंगार इस कमल के फूल वाली साड़ी से किया है और हम पूरे उत्साहित है कि आज हम प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे. हमें भाजपा को फिर से अखाड़े में लाना है. इसलिए आज हम लोगों ने अद्भुत सिंगार कर किया. इससे हम सभी लोगों का हौसला और बढ़ रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप