वाराणसी: जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना यमुना नगर कालोनी निवासी 45 वर्षीय रीता तिवारी गाय के गोबर से धूप बत्ती बनाने का काम कर रही हैं. रीता ने इस काम से आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ कई महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं. इस काम के चलते उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की करीब 300 महिलाओं को रोजगार देने का काम किया है. इस समूह में शामिल हर महिला घर पर ही प्रतिदिन 7 से 8 घंटे में काम करके दो सौ रुपये कमा रही है. रीता तिवारी गाय के गोबर से धूप स्टिक, मूर्ति, दीया, गमला, उपला भी बनाती हैं.
गाय के गोबर से सुगन्धित धूपबत्ती बना रही काशी की यह महिलाएं - varanasi self depend women
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली रीता तिवारी गाय के गोबर से धूपबत्ती बनाकर कई महिलाओं को रोजगार देने का काम कर रही हैं. रीता ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की करीब 300 महिलाओं को रोजगार देने का काम किया है.
गोबर से सुगन्धित धूप बना रही यह महिलाएं
गो माता की रक्षा के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसके बावजूद लोग केवल दूध देने तक ही गायों को घर में रखते हैं. दूध नहीं देने वाली गाय का या तो अनादर या छुट्टा छोड़ दिया जाता है. ऐसे में गाय का गोबर जब खरीदा जाने लगा तो लोग गायों की रक्षा भी करेंगे.
-रीता तिवारी, महिला उद्यमी