वाराणसी:प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रही यह वह महिलाएं हैं जो अगरबत्ती बनाने का काम करती हैं. जिले के औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर एरिया में एक महिला उद्यमी द्वारा अगरबत्ती का कारखाना लगाया गया है. यहां क्षेत्र के आसपास की महिलाएं अपने घर का काम खत्म कर यहां आती हैं जो अपने बचे हुए खाली समय पर अगरबत्ती बनाने का काम करी हैं.
चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में महिला उद्यमी सीमा गुप्ता इस अगरबत्ती कारखाना का संचालन करती हैं. इनकी अगरबत्ती पूरे पूर्वांचल में सप्लाई होती है. करखाना बड़ा होने के कारण काम करने के लिए ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यहां दो शिफ्ट में लगभग 10 महिलाएं काम करतीं हैं.
डॉल्फिन इंडस्ट्रीज की महिला उद्यमी सीमा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के योजनाओं से जुड़कर अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू किया था. पिछले पांच-छह सालों से यह काम चल रहा है. यहां ज्यादातर वह महिलाएं हैं जो खाली समय हमारे यहां का आकर काम करती हैं. उनका हमारे यहां से जो पैसा मिलता है. उनका निजी कार्य हो जाता है और कंपनी को भी मुनाफा होता है.