वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में हर पर्व अनोखे तरीके से मनाया जाता है. इसी कड़ी में हरतालिका तीज की पूर्व संध्या पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में औरतों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जमकर ठुमके लगाए.
हरितालिका तीज की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने गाए गीत लगाए ठुमके - Women did ramp walk in Varani
हरितालिका तीज महापर्व की पूर्व संध्या पर बनारस में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में महिलाओं ने टोली बनाकर तीज की गीत गाया और नृत्य भी किया.
हरितालिका तीज महापर्व की पूर्व संध्या पर ही बनारस में तीज का महोत्सव दिखा. विभिन्न स्थानों पर महिलाएं टोली बनाकर तीज की गीत गाया और एक दूसरे को मेहंदी लगाई. सुनीता भार्गव ने बताया कि इस बार हम लोग अनोखे तरीके से तीज महोत्सव मना रहे हैं. तीज महोत्सव की शुरुआत एक दिन पहले से हो गई है. विभिन्न प्रकार कार्यक्रमों के जरिए हम इस बार तीज महापर्व मना रही हैं. तीज पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मेहंदी, गायन, नित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही महिलाओं ने रैंप वॉक किया. वहीं, रश्मि अग्रवाल ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर राजस्थानी हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया. इसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.