वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र स्थित भिखारीपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंची. जहां टीम को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. सभी महिलाएं इकठ्ठी होकर अतिक्रमण हटाने पहुंची जेसीबी के आगे लेट गईं.
अतिक्रमण हटाने पर महिलाओं ने किया हंगामा, पेट्रोल से आग लगाकर आत्महत्या की दी धमकी - वाराणसी में महिलाओं का हंगामा
वाराणसी में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते के खिलाफ महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
मंडुआडीह थाना क्षेत्र में महिलाओं के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया था. लेकिन, महिलाएं नहीं मानी तो पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई. अतिक्रमण हटाओ दस्ता द्वारा भिखारीपुर, ककरमत्ता क्षेत्र में कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध कब्जा हटाने पर कब्जाधारियों के परिवार की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. किसी ने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्मदाह की धमकी दी, तो किसी ने कोई और तरीके से आत्महत्या करने की धमकी दी.
महिलाओं के जबर्दस्त हंगामें और धमकियों के बीच पुलिस फोर्स ने किसी तरह उन पर काबू पाया और वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकी. इस दौरान पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, इसके बाद भी कुछ अतिक्रमणकारी कब्जे को बचाने में सफल रहे.
अतिक्रमण हटाओ दस्ता में सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, अमीन प्रोजेश चौबे, राकेश और अरुण कुमार पुलिस बल लेकर लहरतारा से बीएचयू मार्ग पर भिखारीपुर तक अतिक्रमण हटाने के अभियान में जुटे रहे. ककरमत्ता के अतिक्रमणकारी पुलिस बल व जेसीबी को देखकर अपना अतिक्रमण खुद तोड़ने लगे. इसी दौरान जब जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा जाने लगा तो परिवार की महिलाएं और लड़कियों ने जमकर हंगामा काटा.
कुछ महिलाएं हाथ में पेट्रोल की बोतलें लेकर दस्ते को आत्मदाह करने की धमकियां देने लगीं. वहीं, कुछ महिलाओं ने आत्महत्या करने की धमकी दी. ऐसे में दस्ता परेशान हो गया. तब महिला कांस्टेबल ने मोर्चा संभाला. धमकी दे रहीं महिलाओ को काबू में करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. महिलाओं को पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले गई. उसके बाद दो जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा जा सका. वहीं, भिखारीपुर तिराहे पर अतिक्रमण की जद में आईं दुकानों को तोड़ा गया.