उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: महिला ने फांसी लगाकर दी जान, 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह - पारिवारिक कहल के चलते महिला ने दी जान

यूपी के वाराणसी में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका अपने दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती थी.

etv bharat
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 11, 2020, 4:44 PM IST

वाराणसी:जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की घटना है. 24 वर्षीय माया प्रजापति अपने पति सतीश जायसवाल और दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती थी. सुबह पति-पत्नि के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उसके बाद सतीश अपने बेटे को लेकर कहीं चला गया. शा​म तक सतीश घर पर वापस नहीं लौटा. इधर माया ने अपनी 9 साल की बेटी को दुकान से सामान लाने के लिए भेजा और पंखे से लटकर फांसी लगा ली.

बेटी सामान लेकर वापस आई तो दरवाजा बंद था. बेटी काफी देर तक दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद उसने रोते हुए आसपास किरायेदारों को बताया. किरायेदार और मकान मालिक भी पहुंचे फिर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद लोगों ने खिड़की से देखा तो महिला का शरीर फांसी के फंदे पर लटका था. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस और पड़ोसियों ने पति से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई.

4 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला माया की यह दूसरी शादी थी. माया का पहला पति​ 5 साल पहले मर चुका है और उससे माया को एक बेटी हुई थी. पति के मरने के बाद माया अपने मायके में ही रहती थी. इसी दौरान पास के गांव निवासी सतीश से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में मोहब्बत हो गई. दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिसके चलते 4 साल पहले घर से भागकर दोनों ने शादी कर ली. माया पहले पति से जन्मी बेटी को भी साथ ही लेकर आई थी. वहीं सतीश से शादी के बाद उसे एक बेटा हुआ जो ढाई साल का है.

दूसरी महिला बनी आत्महत्या का कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से भागकर प्रेम विवाह करने के चलते दोनों वापस घर नहीं गए. बच्चों के साथ दोनों भवानीपुर में ही किराये के मकान में रहते थे. परिवार चलाने के लिए सतीश कबाड़ी का काम करता था. दोनों का जीवन हंसी-खुशी से गुजर रहा था. इसी दौरान सतीश किसी दूसरी महिला से भी प्यार करने लगा. इसी बात को लेकर माया और सतीश में अकसर कहासुनी होती थी. गुरुवार को भी उसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इस पर सतीश अपने बेटे को लेकर कहीं चला गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के चलते माया के आत्‍महत्‍या की बात सामने आ रही है. सतीश अभी फरार है, कलह के पीछे क्या कारण था यह अभी कहा नहीं जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details