वाराणसी:जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसके अंतर्गत जहां सुबह अस्सी घाट पर महिला उत्थान के लिए कार्य करने वाली 21 महिलाओं को पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सम्मानित किया. वहीं, कैलाश मठ में रात को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने देर रात को केक काटकर जश्न मनाया और जमकर डांस किया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: वाराणसी में महिलाओं ने केक काटकर मनाया जश्न
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुबह जहां महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं रात को महिलाओं ने केक काटकर जमकर जश्न मनाया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने मनाया जश्न.
यह भी पढ़ें:अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें
महिलाओं का कहना कि इस दिवस पर हम सब ने संकल्प लिया है. हम ना हीं महिलाओं पर उत्पीड़न करेंगे और ना ही उत्पीड़न करने देंगे.महिलाओं ने जमकर गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियों से होली भी खेली.