वाराणसी: राजातालाब तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनता ने अपनी समस्याएं सुनाईं. वहीं भीमचंडी गोविंदपुर की पुष्पा मिश्रा, प्रीति, विमला, सुनीता, सरिता, संगीता आदि ने शिकायती पत्र में कोटेदार द्वारा घोटाले के साथ ही महिला उपभोक्ता से गंदी बात किए जाने का आरोप लगाया. इन महिलाओं का कहना है कि गांव की महिलाएं जब राशन लेने पहुंचती हैं, तो कोटेदार अर्धनग्न अवस्था में राशन की दुकान पर बैठ जाता है और महिलाओं से गंदी और गलत बातें करता है. इन लोगों ने साक्ष्य के रूप में कोटेदार का फोटो भी प्रस्तुत किया.
वाराणसी: समाधान दिवस पर महिलाओं ने कोटेदार पर लगाया छेड़खानी का आरोप - sampurna samadhan diwas
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की राजातालाब तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप लगाया. वहीं महिलाओं ने उस पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है.
राजातालाब तहसील के मेहंदी गंज के रहने वाले सेचु पाल ने गांव के कोटेदार की ओर से हर महीने में 5 किलो राशन कम दिए जाने की शिकायत की है. दूसरी ओर गांव के कई लोगों ने चक मार्ग बाहा नाली पर अवैध कब्जे की शिकायत भी की थी. वहीं मटूका के लाल बहादुर ने गांव में चक मार्ग, नाली की पैमाइश किए बिना ही झूठी रिपोर्ट हल्का लेखपाल द्वारा लगाए जाने की बात उठाई. लाल बहादुर ने कहा कि हल्का लेखपाल मौके पर गए नहीं और नाप किए जाने की रिपोर्ट लगा दी, जिस कारण से समस्या घटने की बजाय और बढ़ गई.
वहीं भवानीपुर के राजनाथ ने बताया कि उन्होंने गांव में अवैध कब्जे और अतिक्रमण की लगातार छठी बार शिकायत की, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. वहीं मिल्कीपुर के जवाहिर तारा देवी ने आरोप लगाया कि मुसहर बस्ती के लिए चकबंदी विभाग द्वारा सुरक्षित की गई भूमि पर गांव के ही कुछ लोग नींव डालकर चारदीवारी बनाकर कब्जा कर रहे हैं.