वाराणसी:जनपद के नोहिया विकास खण्ड पिंडरा के आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला द्वारा सामग्री वापस लेने का आरोप जांच में निराधार पाया गया. मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी के नेतृत्व में प्रकरण की जांच की गई. जिसमें सारे आरोप निराधार निकले. शिकायत के बाद से ही विभाग पर उंगलियां उठ रही थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित को फटकार लगाई और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए.
ये है महिला का आरोप
नोहिया आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला मालती देवी ने आरोप लगाया था कि उन्हें केंद्र से गेहूं, घी आदि दिया गया था. मगर उसके साथ वापस ले लिया गया और सामग्री को घर ले जाने नहीं दिया गया. दरअसल शिकायतकत्री के दो पुत्र है. बड़े पुत्र के तीन बच्चे है जो 6 वर्ष के उपर के है, जो विभागीय योजना के पात्र लाभार्थी नहीं है.