उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत, एक घायल - वाराणसी की ताजा खबर

वाराणसी जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई. उसे इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत.
ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत.

By

Published : Nov 28, 2020, 9:59 PM IST

वाराणसी: जिले के कछवारोड सब्जी मंडी के पास ओवरब्रिज पर शनिवार को सब्जी लदी मैजिक गाड़ी से ट्रक टकरा गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के कछवारोड सब्जी मंडी के पास पुल पर खड़ी ट्रक का अचानक से ब्रेक फेल हो गया और वह सब्जी लदी खड़ी मैजिक गाड़ी से जा टकराई. इस दौरान सब्जी लाद रही दो महिलाएं ट्रक की चपेट में आ गईं, जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान 48 वर्षीय प्रभावती की मौत हो गई. वहीं 50 वर्षीय अंजही मोहाल का इलाज चल रहा है. मृतक महिला गोपीगंज जनपद भदोही की रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details