वाराणसीः जिले के जंसा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वाराणसी-भदोही मार्ग पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया.
वाराणसी-भदोही मार्ग पर रखा शव
जंसा थाना के कपरफोरवा गांव निवासी पूजा पटेल (22) पत्नी अरविंद पटेल बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने बताया कि मामला गंभीर है, ऑपरेशन के बाद ही प्रसव कराया जा सकता है. परिजनों की सहमति पर डॉक्टर ने देर रात ऑपरेशन किया और लड़का पैदा हुआ. इसी बीच प्रसूता की हालत बिगड़ गई. मामला गंभीर देख एंबुलेंस से आनन-फानन में वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां प्रसूता ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद जलालपुर स्थित अस्पताल के सामने एंबुलेंस चालक प्रसूता का शव छोड़कर भाग निकला.