उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में ब्लैक फंगस से एक और महिला की मौत

वाराणसी में ब्लैक फंगस से संक्रमित एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला कोविड 19 से भी संक्रमित थीं. परिजनों ने महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

Etv bharat
वाराणसी

By

Published : May 20, 2021, 10:14 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ब्लैक फंगस से ग्रसित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. 40 वर्षीय मुन्नी देवी को ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद 17 मई को बीएचयू अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां उनमें ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई. मुन्नी देवी कोरोना संक्रमित भी थीं और उनका इलाज बीएचयू के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा था.


परिजनों ने लगाया आरोप

मुन्नी देवी के पुत्र प्रवेश मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आ रहे थे. उन्हें आईसीयू की जरुरत थी लेकिन उन्हें कोविड वार्ड में ही भर्ती रखा गया. बेटे ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई होती तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.



जिले में 30 से अधिक मरीजों की पुष्टि

बनारस में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक जिले में 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 मरीजों का सफल ऑपरेशन हो चुका है, जबकि ब्लैक फंगस के कारण 2 महिलाओं की अब तक मौत हो चुकी है. ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉ. सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि अन्य 2 मरीजों का ऑपरेशन भी जल्द किया जाएगा. इस बारे में लगातार डॉक्टर की टीम मंथन कर रही है. बीएचयू में फिलहाल ब्लैक फंगस के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में मकान गिरने से हुई 5 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details