वाराणसी: जिले में साइकिल सवार एक महिला और उसकी बेटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के साथ साइकिल से काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक सिंहपुर शाखा से लौट रही थी, तभी रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गई. दोनों घायलों को को एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी चिरईगांव लाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी घायल बेटी का उपचार किया जा रहा है.
वाराणसी: ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत - महिला की दुर्घटना में मौत
यूपी के वाराणसी जिले में साइकिल सवार मां बेटी ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
घायल बेटी का कहना है कि वह मां को साइकिल पर बिठाकर पैसा निकालने के लिए काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की सिंहपुर शाखा पर गई थी. मां के खाते में पैसा ट्रांसफर होकर आने वाला था, लेकिन बारह बजे तक नहीं आया, जिसके बाद वह मां को साइकिल पर बिठाकर वापस घर जा रही थी, तभी सारनाथ-मुनारी मार्ग पर तेज रफ्तार आ रहे दो ट्रैक्टरों की ओवर टेकिंग की चपेट में वह आ गई.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को पीएचसी चिरईगांव भेजा, जहां गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई.