वाराणासी:जिले के रोहनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घर से शौच के लिए निकली एक महिला की करनाडाड़ी बैरवन गांव के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. घटना की सूचना पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज राम कुमार पांडेय ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिला की ट्रेन से कटकर मौत - varanasi latest news
वाराणासी जिले में मंगलवार सुबह शौच के लिए जा रही महिला की करनाडाड़ी बैरवन गांव के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी.
ठीक नहीं थी महिला की मानसिक स्थिति
रोहनियां थाना क्षेत्र के करनाडाड़ी बैरवन गांव के पास मंगलवार सुबह सीता देवी (32) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सीता देवी अपने पीछे 3 लड़की और 1 लड़का छोड़ गई हैं. सीता के पति राम सकल पाल ने बताया कि उनकी पत्नी 4 वर्ष से बीमार चल रही थीं. उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए घर से निकली थी. बहुत देर तक घर वापस नहीं आने पर परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान पता चला कि करनाडाड़ी बैरवन गांव के सामने ट्रेन से कटकर सीता देवी की मौत हो गई है. इस पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त सीता देवी के रूप में कर ली.