वाराणसीः एक दिन पहले 9 नवंबर को पीएम ने मैदागिन क्षेत्र की निवासिनी गृहणी महिला नीलिमा मेहता से वर्चुअल संवाद किया था. संवाद के दौरान महिला एक गली में बैठी हुई थी. उसकी साफ-सफाई को लेकर पीएम ने नीलिमा मेहता से पूछा भी कि क्या ये गली रोज साफ रहती है या सिर्फ आज ही सफाई हुयी है. इसका जवाब देते हुए नीलिमा ने कहा कि यहां रोज सफाई होती है और आपकी ही देन है.
नीलिमा ने की थी गली की तारीफ
वर्चुवल संवाद के दौरान महिला गृहणी जिस गली की तारीफ करती दिखीं, वास्तविकता में उस गली की निवासी ही नहीं है. संवाद के दौरान नीलिमा मेहता कालभैरों क्षेत्र की अन्नपूर्णा गली में बैठी थीं, जबकि उनका निवास वहां से लगभग 500 मीटर दूर गोलघर क्षेत्र की सिद्धमाता गली में है. बता दें कि सिद्धमाता गली में अभी निर्माण कार्य चल रहा है, जो लगभग पूरा होने वाला है.
9 नवंबर को मिडिया से बातचीत के दौरना उन्होंने कहा था कि गली में काम करा रहे एक इंजीनियर उनसे अकसर काम को लेकर बातचीत किया करते थे, जबकि वो उस गली की निवासी ही नही हैं.