उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला प्रत्याशी की हुई मौत, गांव में नहीं होगा प्रधानी का चुनाव - सेवापुरी विकास खंड

वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में महिला ग्राम प्रधान प्रत्याशी की रविवार को मौत हो गई, जिसके बाद अब ओदरहा गांव में प्रधानी का चुनाव नहीं होगा. महिला प्रत्याशी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

महिला प्रत्याशी की मौत
महिला प्रत्याशी की मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 10:52 PM IST

वाराणसीः सेवापुरी विकास खंड के ग्राम सभा ओदरहा की प्रधान पद प्रत्याशी (57) शीला देवी पत्नी श्याम धनी की बीमारी के चलते रविवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शीला देवी को सांस लेने में समस्या थी, जिसको देखते हुए परिजनों ने एक सप्ताह पूर्व एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

पिछली बार भी लड़ चुकी हैं चुनाव
रविवार की दोपहर बाद इलाज के दौरान शीला देवी की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों सहित परिवार में कोहराम मच गया. शीला देवी पिछले पंचायत चुनाव में भी ग्राम प्रधान पद की चुनाव लड़ चुकी हैं. पिछली बार उन्हें कुछ ही वोटों से हार मिली थी. शीला देवी के पांच पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

यह भी पढ़ेंः-घर से 50 मीटर दूर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, सनसनी

नहीं होगा ग्राम प्रधानी का चुनाव
सेवापुरी के आरओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ओदरहा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही प्रत्याशी शीला देवी की मौत की वजह से गांव में प्रधान पद का चुनाव नहीं कराया जाएगा. बाकी क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा. मौत की सूचना मिलते ही कांग्रेस के पार्टी के नेता और जिला पंचायत पद के प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह समेत कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details