वाराणसीः सेवापुरी विकास खंड के ग्राम सभा ओदरहा की प्रधान पद प्रत्याशी (57) शीला देवी पत्नी श्याम धनी की बीमारी के चलते रविवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शीला देवी को सांस लेने में समस्या थी, जिसको देखते हुए परिजनों ने एक सप्ताह पूर्व एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
पिछली बार भी लड़ चुकी हैं चुनाव
रविवार की दोपहर बाद इलाज के दौरान शीला देवी की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों सहित परिवार में कोहराम मच गया. शीला देवी पिछले पंचायत चुनाव में भी ग्राम प्रधान पद की चुनाव लड़ चुकी हैं. पिछली बार उन्हें कुछ ही वोटों से हार मिली थी. शीला देवी के पांच पुत्र और दो पुत्रियां हैं.