वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना (Varanasi Lanka Police Station)क्षेत्र के नारिया इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर फोन के जरिए तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने पर पति ने आर्केस्ट्रा व देह व्यापार में धकेलने की कोशिश (trying to push into prostitution) की. लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो पहले आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर दो बच्चों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया.
इधर, मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई लंका थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उक्त मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि लंका थाना क्षेत्र के नारिया इलाके (Naria of Lanka police station) की रहने वाली महिला ने जो तहरीर दी है. उसके मुताबिक 22 अक्टूबर, 2007 को उसकी शादी हुई थी.