उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने थाने में लगाई गुहार, कहा- पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, बनाता था आर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव - Naria of Lanka police station

महिला का आरोप है कि पति आर्केस्ट्रा का संचालन करता है और आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए उस पर दबाव (Used to create pressure to work in orchestra) बनाता है. लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो पहले आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई (husband beat up woman) की और फिर दो बच्चों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक
पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

By

Published : Jan 7, 2022, 7:38 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना (Varanasi Lanka Police Station)क्षेत्र के नारिया इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर फोन के जरिए तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने पर पति ने आर्केस्ट्रा व देह व्यापार में धकेलने की कोशिश (trying to push into prostitution) की. लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो पहले आरोपी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर दो बच्चों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया.

इधर, मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई लंका थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उक्त मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि लंका थाना क्षेत्र के नारिया इलाके (Naria of Lanka police station) की रहने वाली महिला ने जो तहरीर दी है. उसके मुताबिक 22 अक्टूबर, 2007 को उसकी शादी हुई थी.

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

इसे भी पढ़ें - गजवातुल हिंद के पांच आतंकियों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

जिसके बाद से वो ससुराल में पति अपनी सास और ननद के साथ रहती है. लेकिन तीनों उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित (allegation of dowry harassment) करते हैं और पति उसको आर्केस्ट्रा में काम करने का दबाव बनाता है. लेकिन जब वो इस काम को करने से इनकार कर दी तो उसके पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई और घर से बाहर निकालने के बाद उसे फोन से ही तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने मामले में लंका थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details