वाराणसी: जिले में राष्ट्रीय सिख संगत काशी के दर्जनों सिख समुदाय के लोगों ने जनसंपर्क कार्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम से एक लेटर जारी किया. जिसमें 1984 में हुए स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उसके साथ ही सिख समुदाय का जो नरसंहार हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राजीव गांधी के भारत रत्न के वापसी की मांग किया.
बनारस के सिखों की मांग, राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लिया जाए - pm modi election office
पीएम मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में सिख समुदाय के लोग हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचे. इनकी मांग है सैम पित्रोदा को देश से बाहर निकाला जाए और स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए.
बनारस के सिखों की मांग राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लिया जाए.
बलवीर सिंह ने बताया 1984 में जिस तरह सिख समुदाय के लोगों का दुर्भाग्यपूर्ण नरसंहार हुआ. उस बात को आज सैम पित्रोदा ने फिर से हमारे जख्मों को कुरेद दिया. हम चाहते हैं सैम पित्रोदा को भारत से बाहर भेजा जाए और उसके साथी नरसंहार के दोषी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाए.
-बलवीर सिंह, सदस्य, राष्ट्रीय सिख संगत