उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज बहादुर की उम्मीदवारी पर संशय बरकरार

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोकने वाले तेज बहादुर यादव के नामांकन पर लगातार संशय बरकरार है. वहीं, भाजपा की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी को लेटर लिखकर तेज बहादुर के नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की गई है.

तेज बहादुर

By

Published : May 1, 2019, 2:30 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले तेज बहादुर यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना जवाब दे दिया है. तेज बहादुर का कहना है कि उनकी तरफ से जवाब दिया जा चुका है, लेकिन चुनाव आयोग का दफ्तर कल रात में खुला न होने की वजह से एनओसी अभी नहीं मिल सकी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने तेज बहादुर को चुनाव आयोग से मेल द्वारा एनओसी लेकर उनको देने के लिए कहा है.

तेज बहादुर की उम्मीदवारी पर संशय बरकरार
  • तेज बहादुर के नामांकन पत्र को लेकर संशय बना हुआ है.
  • भाजपा की तरफ से लेटर लिखकर तेज बहादुर के नामांकन पत्र को खारिज करने की मांग की गई.
  • बीजेपी ने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और नामांकन को तत्काल निरस्त करने की मांग की.
  • तेज बहादुर यादव ने कहा कि बीजेपी की तरफ से उनको प्रताड़ित किया जा रहा है और नरेंद्र मोदी उनसे डर गए हैं.
  • तेज बहादुर यादव के वकील राजेश गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के असिस्टेंट कमिश्नर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से फोन पर बातचीत की है.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में लीगल एडवाइज लेने की बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details