वाराणसी: भारत और नेपाल के बिगड़ते रिश्ते के बीच विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया था. इसमें तथाकथित नेपाली युवक का सिर मुड़वा कर उसके सिर पर जय श्री राम और भारत के समर्थन में नारे लगवाए थे. इसके बाद पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में अरुण पाठक को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अब इस मामले में अरुण पाठक की पत्नी मनीषा पाठक ने वाराणसी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वाराणसी: VHS के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी का आरोप- 'पति के एनकाउंटर की धमकी देती है पुलिस' - वाराणसी खबर
विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक की पत्नी मनीषा पाठक ने वाराणसी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनीषा पाठक ने कहा कि पुलिस उन लोगों को बेवजह परेशान करती है और उनके पति का एनकाउंटर करने की भी बात कहती है.
मनीषा पाठक का कहना है कि उनके परिवार को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक हिंदूवादी नेता पर पुलिस वालों ने इतने मुकदमे दर्ज कर दिए हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वारा बहुत ही घृणित कार्य है. हमेशा पुलिस आती है और उन लोगों को डराती है, हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देती है. पुलिस बेवजह परेशान करती है और पॉलिटिकल कैरियर खत्म करने की बात कहती है. मनीषा पाठक का कहना है वो एक घरेलू महिला हैं, उनको तो यह सब समझ में भी नहीं आता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस वाले गंदी-गंदी गालियां देते हैं. उनके घर के लोगों को बेवजह थाने पर ले जाते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उनके पति का एनकाउंटर करने की भी बात कह रही थी.