वाराणसी:चेतगंज थाना क्षेत्र के सेनपुरा इलाके में पान व्यवसाई संतोष चौरसिया की 21 जुलाई की रात मौत हो गई थी. संतोष चौरसिया को टीबी की बीमारी थी, इसलिए उसकी पत्नी रूपा ने नाते-रिश्तेदारों को संतोष की बीमारी की वजह से हुई मौत का यकीन दिला दिया था. बाद में संतोष का अंतिम संस्कार भी परिवार वालों ने कर दिया. रूपा के बदले व्यवहार और फोन पर लंबी बातचीत के चलते संतोष के परिजनों को शक हुआ. इस पर संतोष की बहन सरिता की शिकायत पर चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई.
वाराणसी: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, 4 गिरफ्तार - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और हत्या में शामिल उसके दोस्तों गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या-
- जांच के दौरान पुलिस को पत्नी रूपा की काॅल डिटेल से लेकर संतोष की मौत वाली रात का सीसीटीवी फुटेज मिला.
- सीसीटीवी फुटेज में तीन व्यक्ति संतोष के घर में जाते हुए दिखाई दिए.
- पूछताछ में मृतक की पत्नी रूपा ने तीनों की पहचान अपने प्रेमी आमिर और उसके साथी रवि और अमन के रूप में की.
- पुलिस ने पत्नी रूपा, प्रेमी आमिर उसके साथी रवि कसेरा और अमन कसेरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
- पूछताछ में पता चला है कि बीमार पति को रास्ते से हटाने के लिए रूपा ने ही आमिर और उसके दोस्तों रवि और अमन के साथ मिलकर गला दबाकर संतोष की हत्या कर दी थी.
- मौत के बाद संतोष की बीमारी से हुई स्वभाविक मौत का नाटक रचा.
- पुलिस को आमिर और उसके साथियों के पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस भी मिले हैं.
- पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.