उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने पति को तोहफा देने के लिए चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान - WIFE BUY LAND ON MOON

वाराणसी शहर के एक प्रेमी जोड़े ने चांद पर जमीन खरीद. मृत्युंजय को पत्नी धारणा ने जन्मदिन पर एक एकड़ जमीन चांद पर खरीद कर तोहफे में दी. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
चांद पर खरीदी जमीन

By

Published : Feb 25, 2022, 10:53 PM IST

वाराणसी:शहर निवासी एकपत्नी ने अपने पति के लिए चांद पर जमीन खरीदी है. इस बात की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. इस जोड़ी ने पहले तो अपनी मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाया और अब अपने सपनों को जमीन पर ला रहे हैं. कौन है ये जोड़ी...पढ़ें खबर


कौन है ये जोड़ी जिसने चांद पर खरीद ली जमीन
बनारस के रहने वाले मृत्युंजय के लिए उनकी पत्नी धारणा ने चांद पर जमीन खरीद कर जन्मदिन के तोहफे में दी है. धारणा ने मृत्युंजय से दो साल पहले प्यार किया और 2021 में शादी कर ली. धारणा ने जहां एमकॉम की पढ़ाई की है तो वहीं मृत्युंजय बीएचयू के आईआईटी से फरेंसिक साइंस से पढ़े हैं. दोनों की मुलाकात विश्विद्यालय के एक सेमिनार के दौरान हुई थी और पहली नजर में ही प्यार हो गया.

चांद पर खरीदी जमीन



क्यों खरीदी चांद पर जमीन
ईटीवी भारत से बातचीत में धारणा ने बताया कि शादी के बाद पहली बार वो अपने पति का जन्मदिन मना रही है. इसलिए उन्होंने एक ख़ास तोहफ़ा देने का सोचा जो जन्मदिन को यादगार बनाए. इसके लिए उन्होंने अपने पति के 27वें जन्मदिन पर चांद पर जमीन खरीदने की योजना बनाई और इसके बारे में पता किया. जिसमें उनके पति ने उनकी मदद की. दो महीने की प्रक्रिया के बाद उन्होंने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी ली.

यह भी पढ़ें: 'कलेजे के टुकड़े' के लिए खरीदा चांद पर जमीन का टुकड़ा



जानकर जमीन की कीमत हो जाएंगे हैरान
पत्नी से अनोखा उपहार मिलने पर मृत्युंजय ने बताया कि ये सबसे खास उपहार है. जो उनके प्रेम को यादगार बनाएगा. जमीन की कीमत के बारे में उन्होंने बताया कि इसकी कीमत लगभग 5000 रुपया है. दस्तावेज के साथ इसकी पूरी क़ीमत लगभग 7000 रुपये पड़ी है. जो बहुत ज्यादा नहीं है. लेकिन, सामान्य तोहफ़ों की तुलना में ये एकदम अलग है. जो उन्हें बहुत पसंद आ रहा है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details