अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने वाराणसी में मीडिया से बात की. वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां सराय नंदन स्थित प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने काशी विश्वनाथ मंदिर, धुंडीराज गणेश सहित प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन किया और मस्जिद के आसपास टूटे पुराने मंदिरों के अवशेष को भी देखा. हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से उनका स्वागत किया है.
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल अब तो हिन्दू ही आगे, समृद्ध हिंदू, सरक्षित हिंदू, सम्मान युक्त हिन्दू का लक्ष्य लेकर निकले हैं. हमे चिंता है कि हिंदू ने जागकर जनसंख्या अनियंत्रण को नहीं रोका है. अभी जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया गया है. बहुत परिश्रम से अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. शायद 50 वर्ष बाद अयोध्या में बन रहा राम मंदिर भी सुरक्षीत नहीं रहेगा. करोड़ों हिन्दू का घर भी कश्मीर घाटी के भाती सुरक्षित नहीं रहेगा.
तोगड़िया ने बताया कि ज्ञानवापी मन्दिर था यह भी सिद्ध हो गया है. वहां बाबा विश्वनाथ है. शिवलिंग की पूजा ना हो यह पाप है. ज्ञानवापी में बैठे बाबा विश्वनाथ की पूजा हर रोज प्रारंभ हो. यहां ढूंढीराज गणेश का मंदिर हटाया जा रहा है. ऐसा ना हो. प्राचीन मंदिर है ना तोड़ा जाए. मंदिर में मूर्ति भी भगवान है और स्थान भी भगवान है. गंगा जमुना सरस्वती प्रयागराज में मिलती हैं. वहां कोई मूर्ति नहीं है, फिर भी वह तीर्थ स्थल है.
काशी में प्राचीन मंदिर को ना हटाया जाए. मैं मानता हूं, योगी और मोदी दोनों हिंदुओ की श्रद्धा का सम्मान करके एक भी मंदिर नहीं हटने देंगे. ऐसा मेरा उन पर पूरा विश्वास है. रामचरित मानस के सवाल पर कहा कि करोड़ों हिंदुओं के दिल में श्रद्धा है. एकाध व्यक्ति के व्यक्तित्व से ये न कम होती है और न हटती है. उन पर कमेंट करके उनकी मार्केटिंग करने का काम नहीं करना चाहिए. ऐसे नेताओं के लिए बस एक शब्द है, फॉरगेट इट.
ये भी पढ़ेंः Swami Prasad Maurya के समर्थन में लखनऊ में जलाई गईं रामचरितमानस की प्रतियां, तुलसीदास पर भी उठाए सवाल