वाराणसी : संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा में उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट-2021 का आयोजन किया गया. पूर्वांचल स्तर पर पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में रहने वाले दिव्यांगजन पहली बार सिगरा स्टेडियम में खेलते नजर आए.
अनूठे क्रिकेट मैच का आयोजनवाराणसी में पहली बार दिव्यांगों के लिए अनूठे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में व्हीलचेयर पर बैठकर दिव्यांग खिलाड़ियों ने किसी आम खिलाड़ी की ही तरह उन सारे हुनर का प्रदर्शन किया, जो क्रिकेट के खेल में देखने को मिलता है.
दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाना मकसदजहां क्रिकेट खेल भागदौड़ के साथ ही शारीरिक रूप से फिट लोगों का खेल माना जाता है, लेकिन क्या होगा जब खुद शारीरिक चुनौतियों से जूझ रहे दिव्यांगजन क्रिकेट जैसे मुश्किल खेल को बखूबी खेल सकें. वाराणसी के संपूर्णानंद खेल मैदान में हुए एक दिवसीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में यह सब कुछ देखने को मिला. इसमें 16-16 ओवर के मैच में वाराणसी और मिर्जापुर की टीम ने बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग सहित क्रिकेट की उन तमाम बारीकियों की कसौटी के ऊपर खुद को खरा उतारा, जैसा आम क्रिकेट प्रतियोगिता में देखने को मिलता है. वहीं उत्तर प्रदेश दिव्या क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित खेल का मकसद ही था कि दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास एवं उनका हौसला बढ़ाना. वहीं सुमित सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता अभी प्रयोग के रूप में कराई जा रही है. यदि सफल होगी तो इसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा.