उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बिजली की दरों में सब्सिडी की मांग को लेकर बुनकरों ने किया प्रदर्शन - weavers strike

यूपी के वाराणसी में भी बिजली की दरों में सब्सिडी की मांग को लेकर बुनकरों ने प्रदर्शन किया. आज प्रदेश भर में बुनकर महासभा की तरफ से बंद का आह्वान किया गया था.

बुनकरों ने किया हड़ताल.
आज प्रदेश भर में बुनकर महासभा की तरफ से बंद का आह्वान किया गया था.

By

Published : Sep 1, 2020, 4:05 PM IST

वाराणसी :आज प्रदेश भर में बुनकर महासभा की तरफ से बंद का आह्वान किया गया था. इसको लेकर बनारस के बुनकरों ने भी बिजली की दरों में सब्सिडी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. शहर के पीली कोठी, सरैया, मदनपुरा लल्लापुरा, सोनारपुरा समेत तमाम बुनकर बाहुल्य इलाकों में आज बुनकर हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जब सरकार किसानों को सब्सिडी वाले रेट पर बिजली मुहैया करा रही है, तो फिर बुनकरों को क्यों नहीं दिया जा रहा है?

दरअसल, 2006 से अब तक लगातार बुनकरों को सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही थी, लेकिन अचानक से सरकार ने नियमों में फेरबदल कर दिया. इससे बुनकरों को अब बिजली आम दर पर मिल रही है. इसी बात को लेकर आज बुनकर महासभा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बुनकर हड़ताल पर हैं.

बुनकरों का कहना है कि 15 दिनों तक लगातार यह हड़ताल जारी रहेगा. हर रोज प्रदर्शन होगा, ताकि सरकार की नींद टूटे. उनका कहना है कि कोरोना काल में ऐसे ही सभी परेशान हैं और बिजली महंगी होने और बेवजह आरसी काटे जाने से बुनकर त्रस्त हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details