वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में सेवापुरी, मिर्जामुराद, नागेपुर, मेहंदीगंज, बेनीपुर, कल्लीपुर, जंसा सहित कई गांवों के सैकड़ों बुनकर इन दिनों काम बंद कर विरोध जता रहे हैं. बुनकर बिजली के बढ़ी दरों को वापस लेने और फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान बुनकरों ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में गुरुवार को अंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया.
वाराणसी में भुखमरी की कगार पर बुनकर, बेफिक्र सरकार
यूपी के वाराणसी में बढ़ी बिजली की दरों को लेकर बुनकरों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने फ्लैट रेट पर बिजली देने की मांग की.
बुनकर भुखमरी की कगार पर
फ्लैट बिजली रेट की मांग को लेकर बुनकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार उनकी मांगो की अनदेखी कर रही है. इसके चलते बुनकर भुखमरी की कगार पर खड़े हैं. इस मौके पर बुनकरों ने कहा कि अगर उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह लोग विवश होकर अपना सारा पावरलूम का सामान जलाने पर मजबूर होंगे. इस मौके पर एनएपीएम दिल्ली के संयोजक राजेन्द्र रवि बुनकरों के धरने में पहुंचे और उन्होंने बुनकरों की मांगो का पुरजोर समर्थन किया.