वाराणसी: भीषण गर्मी से तपती काशी के घाटों पर मंगलवार को बारिश होने से मौसम काफी ठंडा रहा. मॉनसून की पहली बारिश के बाद जिन घाटों पर अब तक सन्नाटा पसरा रहता था, वहां पर सैलानियों की आवाजाही तेज हो चुकी है.
मौसम में आया बदलाव
- गर्मी की धूप से तपते हुए इन घाटों की सीढ़ियों पर अब फिर से सैलानियों का जमावड़ा लगने लगा है.
- वाराणसी में मौसम के करवट लेने के बाद स्थानीय लोग घाट पर आकर आनंद ले रहे हैं.
- तेज धूप से काशी के कई पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ नजर नहीं आ रही थी.
- मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोग अपने घरों से निकल पड़े.
- मौसम के खुशनुमा होने से हुई बारिश ने काशी की रौनक बढ़ा दी है.
बारिश हुई है इसलिए आए हैं यहां. मौसम अच्छा हुआ है. लगातार धूप हो रही थी.