वाराणसी:जिले में बुधवार को झमाझम बारिश देखने को मिली. करीब 1 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहर के नगर निगम विभाग की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. वहीं इसके चलते शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए.
वाराणसी में जमकर बरसे बदरा, लबालब हुईं सड़कें - वाराणसी में जलभराव
यूपी के वाराणसी जिले का हाल बुधवार को हुई बारिश में बेहाल हो गया. झमाझम बारिश की वजह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जलभराव हो गया, जिसके चलते यातायात भी काफी प्रभावित रहा.
भारी बारिश से शहर बेहाल
जिले में सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन शाम होते-होते बारिश काफी तेज हो गई. वहीं बारिश होने से मौसम काफी खुशनुमा हो गया और दो-तीन दिन से उमस झेल रहे लोगों को राहत मिली. बारिश होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जलभराव भी हो गया.
कई इलाके हुए जलमग्न
बारिश होने के बाद शहर के महमूरगंज, सिगरा, रथयात्रा, लक्सा, गोदौलिया, कैंट, इंग्लिशिया लाइन, समेत रविंद्रपुरी कॉलोनी व कई अन्य इलाकों में जलजमाव हो गया. हालात यह हुए कि लोगों को अपनी गाड़ियां रिक्शे पर लादकर ले जानी पड़ीं. वहीं बारिश की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.