वाराणसी: गंगा की लहरों पर चलने वाली वॉटर टैक्सी अब पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को इसका पहला ट्रायल होने जा रहा है. 10 दिनों तक ट्रायल के बाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के बाद इसकी उद्घाटन की तिथि को निर्धारित किया जाएगा. कमिश्नर कौशल राज शर्मा और अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही नमो घाट पहुंचकर वॉटर टैक्सी की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था. इसके साथ ही वॉटर टैक्सी का स्थाई किराया और रूट भी निर्धारित कर दिया गया है.
दरअसल, शहर के जाम को खत्म करने के उद्देश्य से वॉटर टैक्सी के संचालन का फैसला किया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों और आम लोगों के लिए सड़क मार्ग की जगह गंगा के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह जाने में इससे सुविधा होगी. इसके लिए गुजरात के भावनगर से 10 वाटर टैक्सी पिछले दिनों वाराणसी पहुंची थीं. फिलहाल ये वॉटर टैक्सी नमो घाट और अन्य घाटों के आसपास पार्क की गई हैं.