उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम का दावाः इस बार बनारस के लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी जल जमाव की दिक्कत - वाराणसी ताजा खबर

बारिश होने से पहले ही वाराणसी नगर निगम ने दावा किया है कि इस बार लोगों को जलजमाव का दंश नहीं झेलना पड़ेगा. नगर निगम के मुताबिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

etv bharat
वाराणसी नगर निगम

By

Published : Jun 8, 2022, 6:34 PM IST

वाराणसी:भीषण गर्मी और उमस से इन दिनों हर कोई परेशान है. लेकिन बहुत जल्द उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग ने भी जल्द ही बारिश होने का ऐलान कर दिया है. बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन कहीं न कहीं जलजामव जैसी समस्याएं लोगों के सामने मुसीबत खड़ी करेंगी. वहीं, वाराणसी नगर निगम का दावा है कि इस बार लोगों को जलजमाव का दंश नहीं देना पड़ेगा. क्योंकि नगर निगम ने तैयारियां पहले से ही कर ली है.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह
वाराणसी में बारिश के पहले की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वाराणसी नगर निगम ने इस बार बारिश के पहले नगर के लोगों को जलजमाव जैसी दिक्कत से छुटकारा दिलाने की प्लानिंग की है. इसके तहत बनारस में कुल 189 नाले हैं, जिनमें साफ सफाई का काम जारी है. जिनकी कुल लंबाई 1012 किलोमीटर है जिसमें से 90 हजार किलोमीटर के आसपास नाले की सफाई का काम पूरा कर लिया गया. डॉ. सिंह का कहना है की कुल 189 नालों में से 78 नाले की सफाई दूसरे विभाग और बाकी की सफाई का काम स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे है. 27 ऐसे पॉइंट उन्होंने चिन्हित किए हैं, जो बनारस में जलजमाव की दृष्टि से काफी सेंसटिव माने जाते हैं. यहां पर पहले से ही पंप की व्यवस्था की है, ताकि जलजमाव की स्थिति बनने नहीं पाए. डॉक्टर सिंह का कहना है कि शाही नाले का काम भी लगभग पूरा हो गया है. इस बार यह भी जल निकासी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कुल मिलाकर इस बार बारिश में जलजमाव की स्थिति नहीं बनेगी और शहर के लोगों को एक बड़ी राहत जलजमाव से मिल सकती है.

पढ़ेंः वाराणसीः शहरी सीमा में शामिल 84 गांवों को डेढ़ साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार

फिलहाल वाराणसी में हर साल बारिश के मौसम में गोदौलियाज लक्सा, गिरजाघर, इंग्लिशिया लाइन, रथयात्रा, महमूरगंज, गुरुबाग, रविंद्रपुरी कॉलोनी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल समेत कैंट रेलवे स्टेशन और कई ऐसे अलग-अलग पॉइंट हैं, जहां जलजमाव की भारी दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ती है. इन सभी पॉइंट पर शाही नाले का कनेक्शन न होने की वजह से दिक्कतें ज्यादा थी. लेकिन इस बार नगर निगम इस काम के पूरा होने का दावा कर रहा है और जल निकासी की व्यवस्था के लिए पहले से ही पंप की व्यवस्था भी की गई है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी क्या वाकई में हर साल की तरह इस बार जल जमाव की स्थिति से लोग सोचते हैं या फिर निगम की तैयारियां वाकई में कारगर साबित होती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details