वाराणसी:जिले के चिरईगांव विकास खण्ड अंतर्गत पतेरवा गांव में पेयजल का संकट है. गांव में पानी की टंकी होने के बाद भी ग्रामीण पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. गांव में हैण्डपंप की संख्या भी कम है. जो हैं भी उसमें गंदा पानी निकल रहा है. आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव में दो साल पहले सड़क का निर्माण कराया था. तभी से वहां की पाइपलाइन ध्वस्त है, लेकिन विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत का काम नहीं कराया. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है.
अधिकारियों का दावा लंबा चौड़ा
खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना ने बताया कि वहां की समस्या तो दूर की गई है. दो हैडपंप लगवाए गए हैं. हालांकि ग्रामीणों के ने लिखित शिकायत नहीं दी. उसके बावजूद अगर समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.