उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में इस कूप के जल से मिलती है हर रोग से मुक्ति - temple of god dhanwantri

धनतेरस पर मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने के साथ-साथ भगवान धन्वन्तरि की भी पूजा की जाती है. काशी में धन्वन्तरि भगवान का विशाल मंदिर है. इसके अलावा यहां धन्वन्तरि कूप भी विराजमान है. कहा जाता है कि इसके जल के सेवन से मनुष्य के सभी रोग दूर हो जाते हैं.

काशी में इस कूप के जल से मिलती है हर रोग से मुक्ति
काशी में इस कूप के जल से मिलती है हर रोग से मुक्ति

By

Published : Nov 13, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:15 PM IST

वाराणसी: दिवाली का त्योहार सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला रोगियों को दूर करने वाला त्योहार है. इस पर्व पर धनतेरस का भी अपना अलग महत्व है. कहते हैं कि धनतेरस पर्व पर मां अन्नपूर्णा के दर्शन करने के साथ-साथ भगवान धन्वन्तरि की भी पूजा की जाती है. आप सभी जानते हैं कि काशी में मां अन्नपूर्णा का विशाल मंदिर है. इसके साथ-साथ धन्वन्तरि भगवान का भी मंदिर स्थापित है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि काशी में धन्वन्तरि कूप भी विराजमान है, जिसके जल के सेवन से मनुष्य के सभी रोग दूर हो जाते हैं.

देखें वीडियो.

कूप के आठ घाट के जल का अलग है ठाट
पंडित विजय कुमार पांडेय बताते हैं कि अवंतपुरी स्थित इस कूप के 8 घाट हैं और प्रत्येक घाट के पानी का स्वाद आज भी अलग-अलग है. मंदिर में आने वाला भक्त इस कुएं का पानी जरूर पीता है. कहते हैं कि उस कुएं में औषधि होने से यह जल अमृत के समान है और बीमारियों को दूर करता है. उन्होंने बताया कि कूप को लेकर एक और खास मान्यता है. कहते हैं कि जब उज्जैन में कुंभ लगता है और जो व्यक्ति वहां नहीं जा पाता, वह इस कुएं के पानी से नहाने के पश्चात मंदिर में स्थित महाकालेश्वर का पूजन करता है. उसे भी वही फल मिलता है जो महाकुंभ में स्नान करने पर मिलता है. आज भी यह मान्यता विराजमान है.

धनवंतरि कूप

काशी के अवंतपुरी में विराजमान है धन्वन्तरि कूप
वहीं लोगों को जल पिलाने वाले पंडित ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि धन्वन्तरि कूप शहर के अवंतपुरी के दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर परिसर में स्थापित है. काशी के इतिहास से भी प्राचीन इसकी मान्यता है कि वैद्य धन्वन्तरि ने यहां कई वर्षों तक तपस्या की और जब वे जाने लगे तो अपनी सारी औषधियों को इसी रूप में समाहित कर दिया. इसी वजह से इस कूप का नाम धन्वंतरि पड़ा. उन्होंने बताया कि धनतेरस के समय इस कूप के जल का सेवन करने और भगवान धन्वन्तरि के दर्शन से अनेक फल मिलते हैं. यही बचा है कि यहां श्रद्धालु आते हैं और दर्शन करते हैं.

धनवंतरि भगवान का मंदिर.

बता दें कि यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल ग्रहण करने आते हैं. कहते हैं कि 45 दिन तक यदि एक निश्चित समय पर कुएं के जल का सेवन किया जाए, तो मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details