वाराणसी: प्रदेश सहित वाराणसी में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में जल-जमाव हो गया है. बीएचयू अस्पताल के पूरे परिसर में जल-जमाव होने से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. बता दें कि बीएचयू अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. पूर्वांचल का एम्स कहा जाने वाला बीएचयू का सर सुंदरलाल चिकित्सालय जल-जमाव के कारण खुद ही बीमार दिख रहा है.
हो रही है लगातार बारिश
- मामला वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय का है, जहां भारी बारिश होने से जल-जमाव हो गया है.
- इस कारण बीएचयू अस्पताल में बहुत कम मरीज पहुंच रहे हैं.
- आलम यह है कि जल-जमाव की वजह से कई डॉक्टर अस्पताल परिसर में नहीं है.
- इस वजह से मरीजों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
- मरीजों की मानें तो बारिश में वह डॉक्टरों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर नहीं आ पा रहे हैं.