वाराणसीः जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी के पास में बसे रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. वहीं धर्म नगरी की दैनिक आस्था का काम भी प्रभावित हो रहा है. एक ओर प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है, तो वहीं हरिश्चंद्र घाट पर शव का अंतिम संस्कार का स्थान भी बदल गया. घाट को छोड़कर अब गलियों में शव को जलाया जा रहा है.
जिले के प्रसिद्ध श्मशान घाट हरिश्चंद्र घाट पर मां गंगा का जलस्तर पूरी तरह ऊपर आ गया है. जिसकी वजह से सीढ़ियों पर पानी भर गया है. जिसे शव के अंतिम संस्कार आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब गलियों में शव को जलाया जा रहा है. लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है. इसके साथ ही दूर से आने वाले डेड बॉडी को भी इंतजार करना पड़ा है. ऐसे में लोग घाट के किनारे सीढ़िओं पर खड़े हो रहे हैं. क्यों कि जगह कम हो गया है.