उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बढ़ा गंगा का जलस्तर, 24 घंटे में 28 सेंटीमीटर की हुई बढ़ोतरी - गंगा नदी

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं अब नदियां भी उफान पर आने लगी हैं. गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बढ़ा गंगा का जलस्तर.

By

Published : Jul 12, 2019, 9:49 AM IST

वाराणसी:छोटी-छोटी नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद अब गंगा के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. धर्म नगरी वाराणसी में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों की मानें तो गंगा में बीते 24 घंटे के अंदर 28 सेंटीमीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

बारिश की वजह से बढ़ा गंगा का जलस्तर.


गंगा का जलस्तरबढ़ा

  • केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है.
  • 24 घंटे में लगभग 28 सेंटीमीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
  • बुधवार शाम तक गंगा का जलस्तर 58.68 मीटर रिकॉर्ड हुआ था.
  • गुरुवार की रात बढ़कर 58.96 मीटर हो गया.
  • पहाड़ों पर लगातार बारिश जारी है और मैदानी इलाकों में भी मानसून सक्रिय हो चुका है.
  • आयोग के मुताबिक गंगा में अभी बढ़ाव का ट्रेन्ड जारी रहेगा.

गंगा के जलस्तर बढ़ने का असर अब घाटों पर दिखने लगा है. गंगा में अचानक से हो रहे बढ़ाव की वजह से गुरुवार शाम गंगा घाट पर जमे पुजारी सुरक्षित स्थान की तरफ जाते दिखाई दिए. वहीं नियमित होने वाली गंगा आरती स्थल पर लगे सजावट के सामान और अन्य चीजों को भी हटाया जाने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details