वाराणसी: गंगा नदी एक बार काशी के लोगों को डराने लगी है. लगातार घट रहे पानी के बाद शुक्रवार की रात से अचानक गंगा में जबरदस्त तरीके से पानी के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े पर अगर गौर करें तो महज 24 घंटे के अंदर गंगा डेढ़ मीटर से ज्यादा बढ़ चुकी है. इलाहाबाद में पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है जिसकी वजह से गंगा का पानी और तेजी से बढ़ने के आसार लगाए जा रहे हैं.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का वर्तमान जल स्तर 69.57 मीटर रिकॉर्ड किया गया है जो 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. फिलहाल गंगा चेतावनी बिंदु से महज 69 सेंटीमीटर की दूरी पर है. चेतावनी बिंदु वाराणसी में 70.26 मीटर पर है जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है. केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि यदि पानी बढ़ने की स्पीड लगातार 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा बनी रहे तो आज रात तक गंगा खतरे के निशान की तरफ बढ़ जाएगी और 24 घंटे के अंदर खतरे का निशान गंगा छू लेगी.