उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: बारिश से खंभे में उतरे करंट की चपेट में आई बच्ची तड़प रही, डंडा फेंककर बुजुर्ग ने बचाई जान - Vidyapeeth Center of Electricity Department

वाराणसी में बारिश ने विद्युत विभाग की पोल खोलकर रख दी है. जहां हल्की बारिश में एक मासूम बच्ची बिजली के खंभे में उतरे करंट से तड़प रही है. वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग ने डंडे के सहारे बच्ची को बचाया. यह सीसीटीवी वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:49 AM IST

करंट की चपेट में आने से बच्ची के तड़पने का वीडियो.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली विभाग की हालत इतनी खस्ता है कि जरा सी आंधी और तूफान में यहां विद्युत विभाग की पोल खुल जाती है. यहां जरा सी बारिश के बाद बिजली के तारों में भी करंट दौड़ने लगता है. अगर आप वाराणसी में हैं तो बिजली के खंभों से दूरी बनाकर चलें. इन खंभों से आपको कभी भी बिजली का झटका लग सकता है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को वाराणसी में सामने आया है. यहां एक बच्ची को खंभे से करंट लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.

बिजली का खंभे में उतरा करंट
वाराणसी बिजली विभाग बेहतरीन व्यवस्था के लाख दावे कर रहा है. लेकिन मंगलवार की सुबह बारिश के बाद हबीबपूरा लल्लापुरा बनारस जांच घर लैब जंजीरा बाबा के पास एक खंभे में बिजली का करंट उतर गया था. इस दौरान करीब 9 बजकर 45 मिनट पर एक छोटी बच्ची सड़क किनारे से गुजर रही थी. सड़क पर पानी भरा होने की वजह से बच्ची किनारे-किनारे चल रही थी. बच्ची जिस सड़क से गुजर रही थी, उस रास्ते पर एक बिजली का खंभा लगा हुआ है. जिसमें बारिश की वजह से करंट उतर रहा था. बच्ची के पोल के करीब पहुंचने पर करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची पानी में जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. वीडियो में दिख रहा है कि आते-जाते लोग बच्ची को तड़तपा हुआ देख रहे हैं. इसके बावजूद भी कोई उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है. इस वीडियो ने वाराणसी बिजली विभाग के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी.

डंडे से बच्ची को बचाया गया
इस दौरान बिजली के करंट की चपेट में आई बच्ची को बचाने के लिए एक बुजुर्ग आ जाता है. बुजुर्ग बच्ची को उठाने तो जाता है, लेकिन करंट के झटके की वजह से वह भी अचानक वापस आ जाता है. वीडिया में बच्ची तड़प रही है. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग बच्ची को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद एक युवक ने डंडा मंगाकर बच्ची को पकड़ाया. पहले तो बच्ची डंडा भी नहीं पकड़ सकी, लेकिन दोबारा बच्ची ने डंडे को कसकर पकड़ लिया. इसके बाद बच्ची को डंडे के साथ खींचकर बचा लिया गया. यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विद्यापीठ केंद्र को दी गई सूचना
इस मामले में वाराणसी बिजली विभाग के विद्यापीठ केंद्र को फोन कर मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मियों ने विद्युत पोल के खंभे को सही किया. लेकिन इस घटना ने विद्युत विभाग की पोल को खोलकर रख दिया. विभाग दावा करता है कि लाखों और करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करता है. लेकिन पानी में बच्ची के तड़पने के दावे ने सारी पोल खोल कर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details